logo-image

राजनाथ ने पाकिस्तान को फिर चेताया कहा- कश्मीर-कश्मीरी और कश्मीरियत पर सिर्फ हमारा हक

चीन की सीमा से लगो राज्यों के दौरे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा विवाद और घुसपैठ को लेकर पाकिस्तान के साथ चीन को भी चेतावनी दी।

Updated on: 21 May 2017, 06:41 PM

highlights

  • पाक को गृह मंत्री की चेतावनी, कश्मीर-कश्मीरी और कश्मीरियत पर सिर्फ हमारा हक
  • चीन की सीमा से लगे राज्यों के दौरे पर गए राजनाथ ने जवानों को दिया चीन से चौकस रहने की सलाह

New Delhi:

चीन की सीमा से लगो राज्यों के दौरे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा विवाद और घुसपैठ को लेकर पाकिस्तान के साथ चीन को भी चेतावनी दी।

चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर को गृह मंत्री ने कहा, 'बॉर्डर को लेकर विवाद रहा है लेकिन पहले चीन की तरफ सीमा में जितने घुसपैठ के मामले होते थे, उनमें अब कमी आई है।'

सिक्किम के तीन दिनों के दौरे पर गए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को भारत-चीन सीमा की चौकसी में लगे ITBP सहिता सीमा से लगे सभी राज्यों को पड़ोसी देश की तरफ से सीमा के उल्लंघन को लेकर चौकस रहने को कहा है।

राजनाथ ने आईटीबीपी की तारीफ करते हुए कहा, 'चीनी सेना अतीत में भारतीय सीमा का उल्लंघन कर चुकी है। इस तरह की घटनाएं अब कम हो गई हैं। लेकिन कभी-कभी दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ जाती हैं जिसे हम फेस-ऑफ कहते हैं। ऐसी घटनाओं का मौजूदा मकैनिजम के तहत हल किया जाता है।'

और पढ़ें: सीमाई राज्यों के दौरों के बाद राजनाथ सिंह ने चेताया, चीन से सतर्क रहें जवान

कश्मीर समस्या को लेकर सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि कश्मीर, कश्मीरी और कश्मीरियत भारत का हिस्सा है।

सिंह ने कहा, 'हम जानते हैं कश्मीर, कश्मीरी और कश्मीरियत हमसे जुड़े हुए हैं। मैं आपको कह सकता हूं कि हम इसका स्थायी समाधान लेकर आएंगे और इस मसले को सुलझा लेंगे।'

गृह मंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा, 'हमारे पड़ोसी मित्र को भी सुधर जाना चाहिए। पूरा विश्वास है कि सुधर जाएगा, नहीं सुधरा तो उसे सुधरना पड़ेगा।' सिंह ने कहा कि हमारी पहल को वह समझते नहीं है। उन्होंने कहा, 'आज भी कश्मीर के माध्यम से पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर के जरिये भारत को अस्थिर करने की कोशिश होती रहती है।'

उरी में हुए आतंकी हमले के बाद नियंत्रण रेखा के पार भारत की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में लगातार बढ़ोतरी हुई है।

और पढ़ें: चीन से सटे 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ राजनाथ सिंह ने की सुरक्षा समीक्षा बैठक