गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक महत्व का होगा और लंबे समय से अपेक्षित जमीनी लोकतंत्र फिर से स्थापित होगा।
एक बयान में गृह मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों सहित सभी संभावित सहायता मुहैया कराएगी।
उन्होंने बताया, ‘इन स्थानीय निकाय चुनावों का कई मायनों में ऐतिहासिक महत्व होगा । जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों के चुनाव से राज्य में लंबे समय से अपेक्षित जमीनी स्तरीय लोकतंत्र फिर से स्थापित होगा।’
और पढ़ें: मध्य प्रदेश चुनाव: नोटबंदी से चोरों का काला धन हुआ सफेद- राहुल गांधी
जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय के चुनाव अगले महीने होंगे।
Source : News Nation Bureau