राजनाथ सिंह का विपक्ष को जवाब, कहा- भारत विरोधी ताकतें कर रही हैं देश को कमज़ोर

आर्थिक मामलों पर विपक्ष और अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर रही मोदी सरकार अब काउंटर अटैक की भूमिका में आ गई है।

आर्थिक मामलों पर विपक्ष और अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर रही मोदी सरकार अब काउंटर अटैक की भूमिका में आ गई है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
राजनाथ सिंह का विपक्ष को जवाब, कहा- भारत विरोधी ताकतें कर रही हैं देश को कमज़ोर

राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री

आर्थिक मामलों पर विपक्ष और अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर रही मोदी सरकार अब बचाव की मुद्रा में आ गई है और विरोधियों को जवाब दे रही है।  

Advertisment

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विरोधी ताकतें जो की भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को हजम नहीं कर पा रही थी, अब देश को आर्थिक और साझेदारी स्तर पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश में है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारत देश में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है और आज यह दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गई है।

दुनिया ने यह एहसास करना शुरू कर दिया है कि भारत 2030 तक दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में होगा जब देश की आर्थिक स्थिति 5 खरब डॉलर तक पहुंच जाएगी जोकि आज 2 खरब डॉलर है। राजनाथ सिंह ने यह बात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की परेड के दौरान यह बात कही।

इस वित्त वर्ष RBI नहीं देगा मौद्रिक नीति में ढील, महंगाई बढ़ने के आसार

उन्होंने कहा, 'लेकिन कुछ भारत विरोधी ताकतें है जो अमूमन यह पसंद नहीं करती और वो उन संवेदनशील क्षेत्रों पर हमला करते हैं जहां इसकी आर्थिक और साझेदारिक स्थिति को कमज़ोर किया जा सके।'

केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही आंतकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की कोशिशों की जमकर तारीफ की है।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद कई देशों में एक बड़ा मुद्दा था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाया और कई देशों को एक मंच पर लाने में सफलता हासिल की है।

सामाजिक जिम्मेदारी के मद में खर्च नहीं करने वाली 160 कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

राजनाथ सिंह ने कहा, 'आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा है और कई आंतकवादी संगठनों ने अपनी निगाहें भारत की ओर भी टिकाई हुई है। वो भारत के नुकसान के लिए एक अवसर की खोज में रहते हैं।'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेरिका में 9/11 हमला और मुंबई का 26/11 हमलों ने इसका असर दुनिया को दिखा दिया जो कई समय से महसूस किया जा रहा था। उन्होंने सीआईएसएफ से अपील की देश की सामरिक प्रतिष्ठानों पर कोई आतंकवादी हमले न हो इसके लिए नियमित सुरक्षा ऑडिट किए जाएं। 

इसके अलावा उन्होंने साइबर आंतकियों को उभरता हुआ बड़ा मुद्दा बताते हुए इससे निपटने के लिए सेना के लिए एक स्पेशल ईकाई बनाने का भी ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज, सभी कलाकारों का दिखा अलग अंदाज़

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

rajnath-singh terror attack कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़
Advertisment