राजनाथ सिंह ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, भारत-पाक सीमा पर हालात का लिया जायज़ा

मंगलवार शाम को गृहमंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गयी थी।

मंगलवार शाम को गृहमंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गयी थी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
राजनाथ सिंह ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, भारत-पाक सीमा पर हालात का लिया जायज़ा

File Photo- Getty images

सीमा पर जारी गोलीबारी के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर स्थिति की समीक्षा की। सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में भारत के आठ नागरिक मारे गए हैं और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं भारतीय सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए, जबकि 14 पोस्ट भी तबाह कर दिए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- बीएसएफ ने दुशमन की 14 चौकियां की ध्वस्त, पाक ने भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलब

मंगलवार शाम को गृहमंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गयी थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजित डोभाल और गृहमंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीमा सुरक्षा और J&K में स्थिति बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पर बातचीत हुई।

सूत्रों ने बताया कि शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को पाकिस्तानी बलों की ओर से होने वाली गोलीबारी का जवाब देने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है।

Source : News Nation Bureau

pakistan firing on loc firing at India Pakistan border rajnath-singh
Advertisment