केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे। इस दौरान वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य के सुरक्षा हालात पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ हैं।
राजनाथ ने इससे पहले ट्वीट किया, "जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर जा रहा हूं।
इस दौरे के दौरान राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा की जाएगी। श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा में 'दर्शन' भी करूंगा।"
यहां राज्यपाल शासन लागू होने के बाद गृहमंत्री का यह पहला दौरा है।
सिंह यहां कई प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के अलावा राज्यपाल एन.एन. वोहरा से भी मुलाकात करेंगे।
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, दिल्ली सरकार की सलाह मानने को बाध्य हैं उपराज्यपाल
Source : IANS