/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/07/sushma-75.jpg)
rajnath-singh-jp-nadda-ravi-shankar-prasad-piyush-goyal-give-shoulder
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली स्थित ऐम्स (AIIMS) में आखिरी सांस ली. इसके साथ ही वे अनंतकाल में विलीन हो गईं. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय पर लाया गया था. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में लाया गया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी नड्डा, रेल मंत्री पीयूष गोयल और कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
यह भी पढ़ें- बहन सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देकर रो पड़े उप राष्ट्रपति, कहा- इस बार रक्षाबंधन पर सूनी रहेगी मेरी कलाई
#WATCH Rajnath Singh, JP Nadda, Ravi Shankar Prasad, Piyush Goyal & other BJP leaders give shoulder to mortal remains of #SushmaSwaraj as they are being taken from BJP headquarters to Lodhi crematorium in Delhi. pic.twitter.com/H72kZ3lpQw
— ANI (@ANI) August 7, 2019
बीजेपी मुख्यालय पर बीजेपी सहित कई पार्टियों के नेता ने श्रद्धांजलि दी. पूर्व विदेश मंत्री का अंतिम दर्शन किया. बीजेपी मुख्यालय के बाद पार्थिव शरीर को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में लाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. सुषमा स्वराज को तिरंगे में लिपटाकर शवदाह गृह लाया गया. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का अंतिम संस्कार उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने किया. लोधी रोड के शवदाह गृह में सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार के बाद वो पंचतत्व में विलीन हो गईं. लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में बीजेपी की वरिष्ठ नेता का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
यह भी पढ़ें- बहन सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देकर रो पड़े उप राष्ट्रपति, कहा- इस बार रक्षाबंधन पर सूनी रहेगी मेरी कलाई
सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार के समय लोधी रोड शवदाह गृह में उपस्थित रहे. विपक्षी पार्टियों के नेताओं में से कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, रामदास अठावले, और शरद यादव सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- अनंत में विलीन सुषमा स्वराज की अनसुनी 24 कहानियां जिन्हें जानना चाहेंगे आप
HIGHLIGHTS
- सुषमा स्वराज को दी अंतिम विदाई
- बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने दिया कंधा
- अनंतकाल में विलीन हुईं सुषमा स्वराज