जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी पीड़ितों में मिले राजनाथ, बंकरों का लिया जाएजा

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह कुपवाड़ा का दौरा करेंगे। इस दौरान वह पाकिस्तानी गोलीबारी से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह कुपवाड़ा का दौरा करेंगे। इस दौरान वह पाकिस्तानी गोलीबारी से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी पीड़ितों में मिले राजनाथ, बंकरों का लिया जाएजा

गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फोटो- IANS)

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह कुपवाड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गोलीबारी से पीड़ित परिवारों से मुलाकात किया।राजनाथ सिंह के दौरे का आज दूसरा दिन है।

Advertisment

इससे पहले गुरुवार को राजनाथ सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी। गुरुवार को आतंकियों ने कुपवाड़ा इलाके में हमला किया था। राजनाथ सिंह के दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है।

गुरुवार को महबूबा के साथ बैठक में उन्होंने राज्य के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राज्य में विकास कार्यों की भी समीक्षा की।

गृह मंत्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को भी जायजा लेंगे। साथ ही आरएसपुरा सेक्टर में बने बंकरों को भी देखेंगे।

इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र ने 'पथराव में शामिल गुमराह' युवाओं को माफ करने का फैसला किया है क्योंकि वह जम्मू कश्मीर के युवाओं के भविष्य के प्रति चिंतित है।

उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा, 'मैं इस बात को दोहराना चाहता हूं कि भले ही हमारी राह में लाख़ बाधा आ जाए लेकिन हमलोग घाटी में शांति बहाली की दिशा में किए जा रहे प्रयास को लेकर विचलित नहीं होंगे।'

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'मुझे यह कहने में तनिक भी झिझक नहीं है कि सेना के जवान, पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने घाटी में शांति बहाली की दिशा में आगे बढ़ते हुए अत्यंत संयम का परिचय दिया।'

गौरतलब है कि राजनाथ गुरुवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए दो दिन के दौरे पर आए हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan rajnath-singh jammu-kashmir Kupwara Border
      
Advertisment