लोकसभा और जम्मू-कश्मीर चुनाव एकसाथ कराने में कोई आपत्ति नहीं: राजनाथ सिंह

गृहमंत्री ने कहा, 'चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है. लेकिन मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमें जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने पर कोई आपत्ति नहीं है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
लोकसभा और जम्मू-कश्मीर चुनाव एकसाथ कराने में कोई आपत्ति नहीं: राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर चुनाव आयोग जम्मू -कश्मीर में विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव को एकसाथ कराने का निर्णय लेता है तो सरकार को इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी. उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अगर चुनाव आयोग चाहेगा, तो हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी.' आजाद ने सिंह से यह जानना चाहा था कि क्या सरकार लोकसभा और जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर तैयार है.

Advertisment

उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने पर एक संकल्प चर्चा के दौरान कहा कि सरकार चुनाव आयोग द्वारा मांगे गए सभी सुरक्षा जरूरतों को मुहैया कराएगी. गृहमंत्री ने कहा, 'चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है. लेकिन मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमें जम्मू एवं कश्मीर में चुनाव कराने पर कोई आपत्ति नहीं है. हम चुनाव आयोग द्वारा मांगे गए सभी प्रकार की सहायता मुहैया कराने को लेकर तैयार हैं.'

और पढ़ें:  सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश करने पर हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने 266 प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार 

मंत्री ने इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों की ओर से लगाए गए उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर राज्य में सरकार गठन करने के प्रयास के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा, 'किसी को भी सरकार की मंशा पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. कोई साजिश नहीं हुई है.'

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन इसलिए लगाया गया, क्योंकि कोई भी राजनीतिक पार्टी सरकार बनाने के लिए आगे नहीं आई.

Source : IANS

Lok Sabha Elections Jammu Kashmir Polls rajnath-singh
      
Advertisment