चीन से सटे 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ राजनाथ सिंह ने की सुरक्षा समीक्षा बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चीन की सीमा से सटे पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चीन की सीमा से सटे पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चीन से सटे 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ राजनाथ सिंह ने की सुरक्षा समीक्षा बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चीन की सीमा से सटे पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (जम्मू एवं कश्मीर), वीरभद्र सिंह (हिमाचल प्रदेश), त्रिवेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड), पवन कुमार चामलिंग (सिक्किम) और पेमा खांडू (अरुणाचल प्रदेश) ने हिस्सा लिया।

Advertisment

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक का लक्ष्य पूरी सीमा की सुरक्षा के लिए मंत्रालय और पांचों राज्यों के बीच समन्वय को मजबूत करना है। गृह मंत्री शुक्रवार से सिक्किम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

अधिकारी ने कहा कि बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा किए गए सीमा के बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्य, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम और राज्यों तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के बीच समन्वय के मुद्दों पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें: कश्मीर में अलगाववादियों के ख़िलाफ़ सरकार लेगी एक्शन, हाफिज सईद से फंड लेने का है आरोप

राजनाथ शनिवार को भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों से मिलने के लिए नाथुला र्दे और आईटीबीपी की एक सीमा चौकी का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें: एयरफोर्स चीफ़ मार्शल बी एस धनोवा ने 12000 अफसरों को ख़त लिखकर ऑपरेशन के लिए तैयार रहने का दिया संदेश

Source : IANS

rajnath-singh china
      
Advertisment