राजनाथ सिंह बोले- हमारे जीवन में Covid-19 के खिलाफ लड़ाई सबसे बड़ा अदृश्य युद्ध

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर चिंता जताई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rajnath singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)( Photo Credit : फाइल फोटो)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे को लेकर चिंता जताई है. रक्षा मंत्री ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से वार्ता में कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई हमारे जीवन में सबसे बड़ा अदृश्य युद्ध है. आपको बता दें कि देशभर में अबतक कोरोना वायरस से 507 लोगों की जान चली गई है, जबकि कोरोना से 15712 लोग संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में 27 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःअब मजदूर जहां है वहीं रहेंगे, गृहमंत्रालय ने राज्य और केंद्र शासित राज्य को दिया ये बड़ा आदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत युद्ध स्तर पर कोविड-19 संकट से निपट रहा है, सभी सरकारी एजेंसियां करीबी समन्वय के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने कोविड-19 पर कहा कि संचार तंत्र, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, चिकित्सा सहयोग और इंजीनियरिंग में सशस्त्र बलों की विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया जा रहा है.

कोविड-19 : राजनाथ ने देश के 62 छावनी बोर्ड की ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों देश के 62 छावनी बोर्ड की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की थी. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, रक्षा संपदा महानिदेशक (डीजीडीई) दीपा बाजवा ने सभी छावनियों में स्वच्छता, चिकित्सा, पानी की आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाओं के रखरखाव और इस संबंध में जारी अन्य कार्यों के विषय में सूचित किया. बाजवा के पास छावनी बोर्ड के प्रबंधन का भी कार्यभार है.

विज्ञप्ति के मुताबिक, बाजवा ने रक्षामंत्री को पृथकवास के लिए अस्पताल, स्कूल और सामुदायिक हॉल को चिह्नित करने, क्षेत्र में रह रहे लोगों में जागरूकता पैदा करने और सामाजिक दूरी को लागू करने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी. मंत्रालय के मुताबिक महानिदेशक ने सिंह को गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सबसे ज्यादा प्रभावित वर्ग को खाना और सूखा राशन देने के लिए किए गए प्रावधान की भी सूचना दी.

यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन के दौरान सैफ अली खान ने दिखाया अपना टैलेंट, तैमूर ने भी दिया साथ

बाजवा ने उन्हें बताया कि छावनी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला प्रशासन और स्थानीय सैन्य प्राधिकरण के नियमित संपर्क में हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक, अबतक के प्रयासों को संज्ञान में लेते हुए राजनाथ सिंह ने जोर दिया कि छावनी बोर्ड को स्वच्छता और सफाई का उच्च मानक सुनिश्चित करना चाहिए. नागरिक आबादी वाले इलाके में खासतौर पर छिड़काव करना चाहिए.

बयान में कहा गया, उन्होंने (राजनाथ सिंह) जोर दिया कि अभावग्रस्त प्रवासियों और दैनिक वेतनभोगियों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और उन्हें भोजन एवं आश्रय मुहैया कराया जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का पहला चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था जिसे दूसरे चरण में बढ़ाकर 15 अप्रैल से तीन मई तक कर दिया गया.

covid-19 Defense Minister corona-virus lockdown 2.0 rajnath-singh
      
Advertisment