भारत लौटे राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजन के बवाल पर दिया जवाब, कहा- पूजा पद्धति पर सवाल उठाना ठीक नहीं

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) गुरुवार देर रात फ्रांस (France) दौरे से भारत लौट आए हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
भारत लौटे राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजन के बवाल पर दिया जवाब, कहा- पूजा पद्धति पर सवाल उठाना ठीक नहीं

भारत लौटे राजनाथ सिंह( Photo Credit : (ANI))

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) गुरुवार देर रात फ्रांस (France) दौरे से भारत लौट आए हैं. स्वदेश लौटते ही उन्होंने राफेल विमान (Rafale combat aircraft) की शस्त्र पूजा (Shart Puja) पर मचे बवाल पर बड़ा बयान दिया है. रक्षा मंत्री (Defence Minister) कहा कि पूजा पद्धति पर सवाल उठाना ठीक नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सीरिया में तुर्की की कार्रवाई में 109 आतंकवादी मारे गए:तुर्की के राष्ट्रपति 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल विमान रिसीव करने के लिए फ्रांस के दौरे पर थे. बता दें कि इस बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को मोदी सरकार (Modi Government) पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस (Congress) ने इतना दिखावा नहीं किया था जब उस समय सरकार बोफोर्स गन जैसा हथियार लेकर आई.

यह भी पढ़ेंः इमरान खान को सताने लगा ब्लैक लिस्ट होने का डर, FATF की बैठक से पहले तैयार की ये रिपोर्ट

गौरतलब है कि फ्रांस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पहला राफेल फाइटर जेट सौंप दिया है. राजनाथ सिंह ने मंगलवार को करीब 30 मिनट कर राफेल में उड़ान भरने से पहले उसकी शस्त्र पूजा की. उन्होंने राफेल पर 'ऊं' लिखा और रक्षा सूत्र भी विमान पर बांधा था. भारत में उनकी शस्त्र पूजा पर बवाल मच गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने राजनाथ सिंह के शस्त्र पूजा को दिखावा बताया.

INDIA delhi Rafale rajnath-singh Shastra Puja france
      
Advertisment