logo-image

राजनाथ सिंह ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री देउबा को बधाई दी

राजनाथ सिंह ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री देउबा को बधाई दी

Updated on: 14 Jul 2021, 12:25 AM

काठमांडू:

भारत के रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मंगलवार को शेर बहादुर देउबा को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।

सिंह और देउबा के बीच टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे द्विपक्षीय संबंधों और उन्हें और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

सिंह पांचवीं बार हिमालयी राष्ट्र के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति पर देउबा को बधाई देने वाले पहले विदेशी नेता थे।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा निवर्तमान पीएम के.पी. शर्मा ओली ने 21 मई को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव को भंग करने का फैसला किया है।

अदालत ने सदन में बहुमत साबित करने से पहले मंगलवार शाम तक देउबा को नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति कार्यालय के नाम पर एक परमादेश भी जारी किया।

अदालत के आदेश के अनुसार, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया, जिसके बाद उन्होंने पांच सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.