ANI
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि केंद्र अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ हो रहे घृणा अपराधों को लेकर बेहद गंभीर है और नरेंद्र मोदी सरकार इस मुद्दे पर एक बयान जारी करेगी।
लोकसभा में संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं सदन को आश्वासन देना चाहता हूं कि सरकार अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ हो रही घटनाओं को बेहद गंभीरता से ले रही है और सरकार अगले सप्ताह इस मामले में बयान जारी करेगी।'
Incidents regarding Indians in USA taken very seriously, statement on behalf of GoI to be given in the Parl next week: Rajnath Singh in LS
— ANI (@ANI_news) March 9, 2017
अमेरिका में हाल ही में भारतीयों पर नस्लवादी हमलों की कई घटनाएं हुई हैं। कंसास शहर में स्थित एक बार में 22 फरवरी को हैदराबाद के इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या कर दी गई थी और दो मार्च को दक्षिण कैरोलिना के लेनकेस्टर में भारतीय मूल के व्यवसायी हर्नीष पटेल की उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी।
इसे भी पढे़ंः राजनीतिक दलों पर बिफरे माल्या, बोले- फुटबॉल बन गया हूं
इसे भी पढे़ंः बैंकों की SC से अपील, माल्या को 4 करोड़ डॉलर के साथ भारत बुलाएं
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us