/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/17/43-rajnath-singh.jpg)
राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चंडीगढ़ में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कहा है कि इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वह आतंकवाद को खत्म नहीं करना चाहता है।
राजनाथ सिंह ने कहा, 'अगर पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करना चाहता है तो भारत सहायता करने के लिये तैयार है।'' पाकिस्तान की नीयत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की नीयत आतंकवाद को खत्म करने की नहीं है।'
If Pakistan is serious about fighting terror then we are ready to help them eradicate terror, but their intention is not that: Rajnath Singh
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
साइपर क्राइक को एक बड़ी चुनौती बताते हुए उन्होंने कहा, 'साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती है, इससे निपटने के लिये सरकार कोशिश कर रही है।' उन्होंने कहा, 'साइबर आतंकवाद और कट्टपंथ बड़ा मुद्दा है जिसे खत्म करने के लिये सरकार कोशिश कर रही है।'
इसे भी पढे़ंः राजनाथ ने कहा, पाकिस्तान की आवाम से नहीं, आतंकवाद से नफरत
Cyber crime is also a major challenge and we are working towards tackling it.National Security Council has taken it up: Rajnath Singh pic.twitter.com/6i7wHSE4PO
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
Cyber terrorism and radicalisation are also major issues and we working towards eradicating them: Rajnath Singh pic.twitter.com/wk3gu7kkvk
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान की नीतय पर भी सवाल उठाया, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर दुनिया में अलग-थलग पड़ा चुका है।
इसे भी पढ़ेंः राजनाथ ने पाक को दी चेतावनी, कहा- 'हमला हुआ तो हम गोलियां नहीं गिनेंगे'
Source : News Nation Bureau