पाकिस्तान के पास आतंकवाद के खात्मे की नीयत नहींः राजनाथ

राजनाथ सिंह ने कहा, 'अगर पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करना चाहता है तो भारत सहायता करने के लिये तैयार है।''

राजनाथ सिंह ने कहा, 'अगर पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करना चाहता है तो भारत सहायता करने के लिये तैयार है।''

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान के पास आतंकवाद के खात्मे की नीयत नहींः राजनाथ

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चंडीगढ़ में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कहा है कि इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वह आतंकवाद को खत्म नहीं करना चाहता है।

Advertisment

राजनाथ सिंह ने कहा, 'अगर पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करना चाहता है तो भारत सहायता करने के लिये तैयार है।'' पाकिस्तान की नीयत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की नीयत आतंकवाद को खत्म करने की नहीं है।'

साइपर क्राइक को एक बड़ी चुनौती बताते हुए उन्होंने कहा, 'साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती है, इससे निपटने के लिये सरकार कोशिश कर रही है।' उन्होंने कहा, 'साइबर आतंकवाद और कट्टपंथ बड़ा मुद्दा है जिसे खत्म करने के लिये सरकार कोशिश कर रही है।'

इसे भी पढे़ंः राजनाथ ने कहा, पाकिस्तान की आवाम से नहीं, आतंकवाद से नफरत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान की नीतय पर भी सवाल उठाया, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर दुनिया में अलग-थलग पड़ा चुका है।

इसे भी पढ़ेंः राजनाथ ने पाक को दी चेतावनी, कहा- 'हमला हुआ तो हम गोलियां नहीं गिनेंगे'

Source : News Nation Bureau

pakistan rajnath-singh indian-army surgical strike
Advertisment