/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/20/30-rajnath-singh.jpg)
राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
छात्र नजीब के लापता होने की खबरों के बाद जेएनयू विवाद लगातार गरमाता जा रहा है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री ने आदेश दिया है कि जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद की तलाश के लिए स्पेशल टीम बनाई जाएगी। इससे पहले भी राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर स्थिति के बारे में जानाकारी मांगी थी।
लपता छात्र नजीब की रिहाई के लिए जेएनयू में छात्रों का एक गुट प्रदर्शन कर रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव किया और वीसी जगदेश कुमार को बंधक बना लिया था।
न्यूज स्टेट से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए वीसी ने कहा, 'हम लापता छात्र को खोजने में जुटे हैं। हमने पुलिस से मदद मांगी है। हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन छात्रों ने गलत तरीके से अधिकारियों का घेराव किया।'
इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा, 'कुछ छात्र जेएनयू में पढ़ने नहीं राजनीति करने आते हैं।'
बता दें कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के बाद नजीब पिछले पांच दिनों से लापता है। नजीब के बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है। इस बीच दिल्ली पलिस ने नजीब के बारे में सूचना देने पर 50 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
Source : News Nation Bureau