केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लखनऊ पहुंचे और दिवंगत कल्याण सिंह के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली रवाना होने के कुछ मिनट बाद पहुंचे।
राजनाथ सिंह 1991 में उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे। 1997 में जब कल्याण सिंह दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, तो राजनाथ सिंह राज्य भाजपा अध्यक्ष थे।
पत्रकारों से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह के साथ उनका लंबा जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा, वह एक सख्त प्रशासक और चतुर राजनेता और मेरे बड़े भाई रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS