Advertisment

राजौरी के आतंकवाद रोधी अभियान का जायजा लेने जम्मू पहुंचे राजनाथ

राजौरी के आतंकवाद रोधी अभियान का जायजा लेने जम्मू पहुंचे राजनाथ

author-image
IANS
New Update
Rajnath arrive

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान का जायजा लेने शनिवार को यहां पहुंचे।

जम्मू हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में उतरने के बाद, रक्षा मंत्री उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेना के एक हेलिकॉप्टर से राजौरी के लिए रवाना हुए।

रक्षा मंत्री आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे।

जीओसी-इन-सी उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहले ही क्षेत्र में पहुंच चुके हैं और रक्षा मंत्री को आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के बारे में जानकारी देंगे।

राजौरी के कंडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एलीट पैरा कमांडो सहित सेना के पांच जवानों को मार डाला था।

पिछले एक पखवाड़े के दौरान राजौरी-पुंछ इलाके में आतंकियों ने सेना के 10 जवानों की हत्या कर दी है।

राजनाथ सिंह एलओसी पर समग्र सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा करेंगे क्योंकि आतंकवादी संगठनों के विभिन्न लॉन्च पैड पाकिस्तान की ओर एलओसी के करीब स्थित हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment