/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/09/29-pm-narendra-modi.jpg)
गुजरात चुनाव प्रचार: मोदी का कांग्रेसी नेता सलमान पर वार (फोटो क्रेडिट- एएनआई)
पीएम मोदी के सलमान निजामी के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने उन्हें पहचानने से ही इंकार कर दिया है।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, 'सलमान निजामी कौन है हम नहीं जानते। वो पार्टी के किसी पद पर नहीं है। हम भी कह सकते हैं कि बीजेपी में राम लाल नाम का कोई व्यक्ति है जिसने कुछ कहा।'
इसके बाद जब उनसे एएनआई ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'कौन निजामी? कहीं आप ही का तो आदमी नहीं है।'
Kaun Nizami? Kahin aap hi ka toh aadmi nahi hai: Rajiv Shukla,Congress on PM Modi's remarks on Salman Nizami pic.twitter.com/cGlOYCr7Fy
— ANI (@ANI) December 9, 2017
क्या है मामला?
गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव के लिए राज्य के लुनावाडा में पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस में एक युवा नेता है सलमान निजामी, जो कांग्रेस के लिए गुजरात में प्रचार भी कर रहा है। उसने ट्वीटर पर राहुल जी के पिता और दादी मां के बारे में लिखा। यह ठीक है लेकिन उसने पूछा- मोदी जी मुझे बताओ आपकी मां कौन हैं, कौन आपके पिता हैं। ऐसी भाषा तो दुश्मनों के लिए भी नहीं इस्तेमाल नहीं की जाती।'
Salman Nizami asks on Twitter- Modi who is your father, who is your mother? Among the other things he says- he calls for Azad Kashmir. He calls our army rapists. How can the people accept such people like Salman Nizami? He also says there will be an Afzal from every home: PM Modi pic.twitter.com/GAkioHAMMS
— ANI (@ANI) December 9, 2017
पीएम मोदी शनिवार को दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, 'सलमान निजामी ने ट्वीटर पर पूछा- मोदी कौन तुम्हारे पिता है, कौन माता हैं। इसके अलावा उसने आज़ाद कश्मीर की बात कही, वो आर्मी को रेपिस्ट (बलात्कारी) कहता है। कैसे लोग सलमान निजामी जैसे लोगों को स्वीकार कर सकते हैं। उसने यह भी कहा कि हर घर में अफजल होगा।'
कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल
पीएम मोदी के इस बयान के बाद तुरंत कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल की भूमिका में आ गई और सलमान निजामी को पहचानने तक से इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बॉम्बे HC ने जाहिर की नाराजगी, कहा- किस देश में कलाकारों को ऐसे दी जाती है धमकियां?
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- राजीव शुक्ला नहीं जानते कौन हैं सलमान निजामी
- पीएम मोदी ने सलमान के बहाने कांग्रेस पर किया था वार
- सलमान निजामी को बताया था कांग्रेस का युवा नेता
Source : News Nation Bureau