राजीव जैन बने IB चीफ, अनिल धस्माना बने रॉ प्रमुख

राजीव जैन को आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया है जबकि अनिल धस्माना को रॉ चीफ नियुक्त किया गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राजीव जैन बने IB चीफ, अनिल धस्माना बने रॉ प्रमुख

केंद्र सरकार ने इंटेलेजेंसी ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एंड एनालेसिस विंग (रॉ) के नए प्रमुखों का एलान कर दिया है। राजीव जैन को आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया है जबकि अनिल धस्माना को रॉ चीफ की जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisment

राजीव जैन 1980 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी हैं। धस्माना 1981 बैच के मध्‍यप्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारी को प्रमुख पद मिलने की पहले से भी चर्चा की जा रही थी। राजीव जैन दिनेश्वर शर्मा की जगह लेंगे।

धस्‍माना रॉ में राजिंदर खन्‍ना की जगह लेंगे। खन्‍ना 31 जनवरी 2017 तक इस पद रहेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार धम्साना 31 अक्टूबर 2017 को रिटायर होने वाले थे, लेकिन अब वह रॉ चीफ बनने के बाद दिसंबर 2018 में रिटायर होंगे। धस्‍माना को बलूचिस्‍तान मामलों का एक्‍सपर्ट माना जाता है। 

Source : News Nation Bureau

IB Chief RAW chief Anil Dhasmana Rajiv Jain
      
Advertisment