PM Modi Bihar Visit Live: 'बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती', मोतिहारी में बोले पीएम मोदी
मोतिहारी : पीएम मोदी ने बिहार को दी 7,200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, चार अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
नर्स निमिषा प्रिया मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केस लड़ रही संस्था ने मांगी यमन जाने की इजाजत
मैं निर्देशन करती हूं, इसका मतलब यह नहीं कि एक्टिंग नहीं कर सकती: नंदिता दास
Breaking News: रांची के पिस्का मोड़ इलाके में स्कूल इमारत का एक हिस्सा गिरा, एक शख्स की मौत, दो घायल
एनडीए सरकार में बिहार का तेजी से विकास, पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया: सीएम नीतीश कुमार
सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर जातीय संघर्ष की स्थिति पैदा करते हैं कुछ लोग : मुख्यमंत्री योगी
प्रीमैच्योर पैदा हुए थे 'सैयारा' के अहान पांडे, देखकर बेहोश हो गई थी मां, बोलीं- 'चूहे जैसा था'
डाक विभाग और एएमएफआई ने 24.13 करोड़ म्यूचुअल फंड निवेशकों के केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए मिलाया साझेदारी का हाथ

राजीव गांधी की 75वी जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, जानिए क्या कहा

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 75वी जयंती है. इस मौके पर केवल कांग्रेस नेताओं ने ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 75वी जयंती है. इस मौके पर केवल कांग्रेस नेताओं ने ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
rajiv gandhi

राजीव गांधी की 75वी जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 75वी जयंती है. इस मौके पर केवल कांग्रेस नेताओं ने ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.'

Advertisment

इसके अलावा कांग्रेस नेता और उनके बेटे राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, राजीव गांधी अपने समय से काफी आगे के व्यक्ति थे. लेकिन सबसे बढ़कर, वह एक दयालु और प्यार करने वाले इंसान थे. मैं अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हूं और मुझे गर्व है कि वह मेरे पिता थे. हम उन्हें आज और रोज याद करते हैं.

20 अगस्त 1944 को जन्में राजीव गांधी पेशे से पायलट थे. उनकी मां इंदिरा गांधी की हत्या होने के बाद उन्हें अचानक राजनीति में आना पड़ा. वह देश के 9वें प्रधानमंत्री थे. हालांकि साल 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें तमिल चरमपंथियों ने बम से उड़ा दिया था.

तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में उन्हें उस वक्त बम से उड़ा दिया गया था जब वो एक चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे थे. 21 मई 1991 को रात तकरीबन 10 बजकर 15 मिनट पर राजीव गांधी रैली स्थल पर पहुंचे. वे कार की अगली सीट पर बैठे थे और उन्होंने उतरते ही सबका अभिवादन किया. मंच की ओर बढ़ते हुए एक महिला आत्मघाती हमलावर धनु ने उन्हें माला पहनानी चाही, तो सब इंस्पेक्टर अनुसुइया ने उसे रोक दिया. हालांकि राजीव गांधी के कहने पर उसे माला पहनाने के लिए आने दिया गया. धनु ने उन्हें माला पहनाई और जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए नीचे झुकी, उसने अपने कमर से बंधे बम का बटन दबा दिया. एक जोरदार धमाका हुआ और फिर सबकुछ सुन्न हो गया. इस धमाके ने राजीव गांधी की जान ले ली

Source : News Nation Bureau

PM modi congress rahul gandhi Prime Minister Narendra Modi Rajiv Gandhi
      
Advertisment