logo-image

राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी एजी पेरारिवलन को मिली पैरोल

तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों में से एक एजी पेरारिवलन को पैरोल दे दी है।

Updated on: 24 Sep 2017, 03:11 AM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों में से एक एजी पेरारिवलन को पैरोल दे दी है। पेरारिवलन की मां टी अरपुथम के अनुरोध पर सरकार ने उसे 30 दिन की पैरोल दे दी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन मार्डी द्वारा जारी सरकारी आदेश में कहा, 'सरकार ने ठीक से जांच करने के बाद उसकी मां के अनुरोध को स्वीकार करने का फैसला लिया है। तमिलनाडु के दंड नियमानुसार, 1982 के नियम 22 के उप-खंड 2 के तहत, सरकार ने पेरारिवलन को 30 दिनों की पैरोल प्रदान की है।'

और पढ़ेंः UN में सुषमा ने दिखाया पाक को आईना, 'भारत के IIT-AIIMS के मुकाबले पाकिस्तान ने लश्कर और जैश बनाए'

सरकार के आदेश ने एक ऐसी शर्त लगा दी है जिसमें पेरारिवलन को किसी मीटिंग या फंक्शन में शामिल नहीं होना चाहिए। अगर पेरारिवलन इस नियम को तोड़ता है तो उसे तुरंत हर हालात में जेल में बुला लिया जाएगा।

आपको बता दें कि राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी करार दिया जा चुका एजी पेरारिवलन (46) गत 26 वर्षों से जेल में बंद है।

और पढ़ेंः UN में जब सुषमा ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली, कहा-'देखो कौन बात कर रहा है'