रजनीकांत आज करेंगे ऐलान, राजनीति में रखेंगे कदम या रहेंगे बाहर

सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में आएंगे या नहीं इस बात का खुलासा आज हो सकता है। इस बात का खुलासा वह खुद आज कर सकते हैं।

सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में आएंगे या नहीं इस बात का खुलासा आज हो सकता है। इस बात का खुलासा वह खुद आज कर सकते हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
रजनीकांत आज करेंगे ऐलान, राजनीति में रखेंगे कदम या रहेंगे बाहर

सुपरस्टार रजनीकांत (फोटो- ANI)

सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में आएंगे या नहीं इस बात का खुलासा वह आज कर सकते हैं। इस हफ्ते के शुरू में अपने फैन्स को संबोधित करते हुए रजनीकांत ने चेन्नै में कहा था एक्टर ने कहा था कि वह दिसंबर के आखिरी दिन अपने राजनीतिक कदम का ऐलान करेंगे।

Advertisment

रजनीकांत ने कहा था, 'मेरे राजनीति में आने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। मैं अपना निर्णय 31 दिसंबर को बताउंगा। मैं राजनीति में नया नहीं हूं। मुझे पता है कि राजनीति में आने के बाद क्या नुकसान है, यही कारण है कि मैं अनिच्छुक हूं।'

उन्होंने कहा था, 'हमें राजनीति में आने के लिए विवेक और रणनीति दोनों की जरूरत होती है। यदि आपने युद्ध के मैदान में कदम रखा तो आपको जीतना होगा। युद्ध मतलब चुनाव। मैं आज भी आभारी हूं, जब जयललिता मुझसे मिलने मेरे घर आई थीं।'

राजनीति में आने की खबरों को लेकर उनकी पत्नी ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है और वह अपने पति के किसी भी फैसले में उनका साथ देंगी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

tamil-nadu Rajinikanth chennai Thalaivar
      
Advertisment