राजनीति में आने की घोषणा के एक दिन बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने लॉन्च की अपनी वेबसाइट

दक्षिण के सुपरस्टार और थलाइवा फेम रजनीकांत राजनीति में आने की घोषणा के एक दिन बाद ही उन्होंने सोमवार को अपना एक वेबसाइट लॉन्च किया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राजनीति में आने की घोषणा के एक दिन बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने लॉन्च की अपनी वेबसाइट

रजनीकांत (फोटो: ट्विटर)

दक्षिण के सुपरस्टार और थलाइवा फेम रजनीकांत राजनीति में आने की घोषणा के एक दिन बाद ही उन्होंने सोमवार को अपना एक वेबसाइट लॉन्च किया है।

Advertisment

रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को नई वेबसाइट www.rajinimandram.org पर अपना नाम रजिस्टर कराने की अपील की है।

सुपरस्टार ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा, 'राजनीति में आने की घोषणा के बाद मैं सभी प्रशंसकों को धन्यवाद करता हूं।

रजनीकांत ने कहा कि वेबसाइट पर आप अपना नाम और वोटर आईडी डिटेल डालकर रजिस्टर कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, 'जो भी तमिलनाडु में राजनीतिक परिवर्तन को लाना चाहते हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वे मेरी नई वेबसाइट www.rajinimandram.org में अपना नाम रजिस्टर कराएं।'

दो दशकों से चली आ रही अटकलों को खत्म करते हुए रजनीकांत ने नए साल के अवसर पर राजनीति में आने की घोषणा कर दी और कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

अपनी आगामी फिल्म '2.0' को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता ने रविवार को कहा था, 'सत्ता में आने के तीन सालों के भीतर यदि उनकी पार्टी अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाती है तो वह इस्तीफा दे देंगे।'

और पढ़ें: 'तीन साल के अंदर चुनावी वादे होंगे पूरे, नहीं तो दे दूंगा इस्तीफा', रजनीकांत के भाषण की 10 खास बातें

Source : News Nation Bureau

Rajnikanth Political Party Tamilnadu rajinikanth website Rajinikanth
      
Advertisment