/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/30/70-rajinikanth.jpg)
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कॉपर स्टरलाइट प्लांट को लेकर शुरू हुई राजनीति में अब दिग्गज फिल्म स्टार रजनीकांत भी उतर गए हैं। उन्होंने बुधवार को घटना वाले इलाके का दौरा किया और अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की। साथ ही प्रदर्शन में मरने वालों के परिजनों को अपनी तरफ से 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया।
रजनीकांत ने इलाके का दौरा करने के बाद कहा, 'मैं इस मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं, लेकिन सरकार को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि जनता उन्हें देख रही है। यह एक बहुत बड़ी गलती है और बड़ा सबक है।'
ये भी पढ़ें: तेल की कीमतों में एक पैसे की कटौती पर राहुल का पीएम पर हमला
I don't want to comment more on it, but the Govt needs to be careful as the people are watching, it was a huge mistake and a big lesson. I announce Rs 2 lakhs each for the kin of victims who died in the protest: #Rajinikanth in #Thoothukkudi. #SterliteProtestpic.twitter.com/rxM0mvuxLI
— ANI (@ANI) 30 May 2018
'हिंसा-आगजनी में असामाजिक तत्व थे शामिल'
अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने कहा कि तूतीकोरिन में स्टरलाइट फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी में असामाजाकि तत्व संलिप्त थे। उनकी टिप्पणी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी के रुख को सही बता रही है। पलनीस्वामी ने कहा था कि स्टरलाइट तांबा प्रगलक संयंत्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्व हिंसक हो गए थे।
रजनीकांत ने कहा कि हाल के दिनों में तमिलनाडु में असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने राज्य की दिवगंत मुख्यमंत्री जे. जयललिता द्वारा अपने कार्यकाल में ऐसे तत्वों को काबू में रखने के लिए उनकी प्रशंसा की।
मरीजों से मुलाकात के बाद रजनीकांत ने प्रदर्शन में मरने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया।
Earlier visuals from general hospital in #Thoothukkudi, where #Rajinikanth met those injured during anti-#Sterlite protests pic.twitter.com/azkc8rbEq8
— ANI (@ANI) 30 May 2018
बता दें कि तूतीकोरिन में प्लांट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे।
इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन स्थित वेदांता स्टरलाइट प्लांट को हमेशा के लिए बंद करने का आदेश दिया।
ये भी पढ़ें: इंडोनेशिया में पीएम ने किया भारतीयों को संबोधित, जानिए 10 खास बातें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us