राजस्थान कैडर के आईपीएस बने अब बीएसएफ के महानिदेशक

राजस्थान कैडर के आईपीएस बने अब बीएसएफ के महानिदेशक

राजस्थान कैडर के आईपीएस बने अब बीएसएफ के महानिदेशक

author-image
IANS
New Update
Rajathan cadre

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

राजस्थान कैडर के 1988 बैच के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

Advertisment

कैबिनेट समिति ने प्रतिष्ठित पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी और वह 31 अगस्त से 31 दिसंबर, 2022 तक अपनी नई भूमिका निभाएंगे।

सिंह के पिता प्रकाश सिंह भी बीएसएफ के डीजी रह चुके हैं। पंकज कुमार सिंह वर्तमान में बीएसएफ के विशेष डीजी के रूप में कार्यरत हैं। वह 7 फरवरी, 2020 को प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में शामिल हुए। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में आठ साल और सीआरपीएफ में चार साल तक सेवा की है।

उन्होंने राजस्थान पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है और संयुक्त राष्ट्र की एक परियोजना के लिए बोस्निया में एक साल बिताया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment