logo-image

राजस्थान कैडर के आईपीएस बने अब बीएसएफ के महानिदेशक

राजस्थान कैडर के आईपीएस बने अब बीएसएफ के महानिदेशक

Updated on: 26 Aug 2021, 11:40 AM

जयपुर:

राजस्थान कैडर के 1988 बैच के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

कैबिनेट समिति ने प्रतिष्ठित पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी और वह 31 अगस्त से 31 दिसंबर, 2022 तक अपनी नई भूमिका निभाएंगे।

सिंह के पिता प्रकाश सिंह भी बीएसएफ के डीजी रह चुके हैं। पंकज कुमार सिंह वर्तमान में बीएसएफ के विशेष डीजी के रूप में कार्यरत हैं। वह 7 फरवरी, 2020 को प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में शामिल हुए। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में आठ साल और सीआरपीएफ में चार साल तक सेवा की है।

उन्होंने राजस्थान पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है और संयुक्त राष्ट्र की एक परियोजना के लिए बोस्निया में एक साल बिताया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.