/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/05/10-99-924671941-cows_6_5.jpg)
गाय ले जा रहे कुछ लोगों को गोरक्षकों ने की पिटाई, एक की मौत (फाइल फोटो)
राजस्थान में गौ तस्करी के आरोप में एक शख्स की पिटाई के कारण मौत हो गई है। मामला अलवर का है, जहां गौ तस्करी के आरोप में करीब 15 लोगों को गौ रक्षकों ने जमकर पिटाई की। जिनमें से कई लोग घायल हैं।
घयालों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के मुताबिक पिटाई के दो दिन बाद इसमें से एक युवक की मौत हो गई है। अलवर के जिलाधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल के मुताबिक घटना के वक्त ये लोग अलवर हाईवे पर छह गाड़ियों में गाय लादकर कहीं ले जा रहे थे।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि गाय को खरीदने संबंधी दस्तावेज भी पेश दिखाए गए इसके बावजूद उनकी पिटाई कर दी गयी। स्थानीय पुलिस की माने तो कुछ हिंदुवादी संगठन से संबंध रखने वाले गोरक्षकों ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-8 के नजदीक जगुआस क्रॉसिंग के पास इनकी पिटाई कर दी।
#WATCH: 5 men beaten up & their vehicle vandalised by cow vigilantes in Rajasthan's Alwar; later 1 man succumbed to injuries (01.04.2017) pic.twitter.com/almfW9W954
— ANI (@ANI_news) April 5, 2017
इसे भी पढ़ेंः किसानों की कर्जमाफी के लिए योगी आदित्यनाथ की तारीफ करके उद्धव ने फडनवीस को घेरा
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग हरियाणा के नूह जिले के रहने वाले हैं। अभी तक किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
इसे भी पढ़ेंः योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के किसानों को मिली बड़ी सौगात, 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ
Source : News Nation Bureau