राजस्थानः अलवर के एक गोदाम से 220 गायों के शव बरामद

राजस्थान के अलवर जिले में एक गोदाम से बुधवार को 220 गायों के शव जब्त किए गए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राजस्थानः अलवर के एक गोदाम से 220 गायों के शव बरामद

राजस्थान के अलवर जिले में एक गोदाम से बुधवार को 220 गायों के शव जब्त किए गए। सब इंसपेक्टर धरा सिंह ने आईएएनएस को बताया कि शव गोविंदगढ़ के एक गोदाम के अंदर दफन पाए गए।

Advertisment

गाय के शवों के अलावा यहां भैंसों और बकरियों के शव भी बरामद किए गए। सिंह ने कहा, 'यहां से हरियाणा, राजस्थान और आसपास के राज्यों में गोमांस की आपूर्ति की जाती थी।'

उन्होंने कहा, 'छापेमारी मंगलवार को एक शख्स को गिरफ्तार और उससे पूछताछ करने के बाद की गई। इस मामले की जांच जारी है।'

गोविंदगढ़ सब इंसफेक्टर ने यह भी कहा कि इस शख्स की गिरफ्तारी सोमवार को तीन महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद हुई जब उन्होंने कई घरों की खोजबीन की और वहां से 40 किलोग्राम मांस बरामद किया।

पुलिस द्वारा बुधवार को गोदाम की छापेमारी के दौरान पशु चिकित्सक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

cows Alwar rajasthan
      
Advertisment