Advertisment

राजस्थान के नाविक ने मुंबई में नौसेना के जहाज पर की 'आत्महत्या'

जायसवाल हाल ही में छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटा था. संदिग्ध आत्महत्या की इस घटना की वजह का पता अभी नहीं चल सका है. अधिकारियों ने कहा कि मुंबई पुलिस नौसेना अधिकारियों की मदद से मामले की जांच कर रही है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
suicide

राजस्थान के नाविक ने मुंबई में नौसेना के जहाज पर की 'आत्महत्या'( Photo Credit : IANS)

Advertisment

आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले 22 वर्षीय एक नाविक रविवार सुबह यहां भारतीय नौसेना के एक पोत पर मृत पाया गया. उसके बदन पर गोली लगने का निशान था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अविवाहित रमेश जायसवाल बेतवा पर इलेक्ट्रिकल आर्टिफीसर 5 (पावर) के तौर पर काम कर रहा था. उसके शव के पास उसकी सर्विस राइफल मिली.

यह भी पढ़ें : मध्‍य प्रदेश के 13 जिलों तक फैला बर्ड फ्लू, आगर में कुक्कुट बाजार 7 दिनों तक बंद

मृतक के परिवार में माता-पिता और एक छोटी बहन है. जायसवाल हाल ही में छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटा था. संदिग्ध आत्महत्या की इस घटना की वजह का पता अभी नहीं चल सका है. अधिकारियों ने कहा कि मुंबई पुलिस नौसेना अधिकारियों की मदद से मामले की जांच कर रही है.

Source : IANS

Jaipur Mumbai Police Navy ship in Mumbai rajasthan INS Betwa Indian Navy rajasthan crime news राजस्थान
Advertisment
Advertisment
Advertisment