राज्यसभा चुनाव परिणाम : MP में दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस एक पर जीती

देश के आठ राज्यों के राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की 19 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग शुरू हुई. वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू शाम 4 बजे तक चली. 5 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई. जिसमें राजस्थान का चुनाव परिणाम आ गया है. राजस्थान में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी जीत गए हैं. केसी वेणुगीपाल और नीरज डांगी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था. इन दोनों नेताओं को जीत हासिल हुई है.

देश के आठ राज्यों के राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की 19 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग शुरू हुई. वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू शाम 4 बजे तक चली. 5 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई. जिसमें राजस्थान का चुनाव परिणाम आ गया है. राजस्थान में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी जीत गए हैं. केसी वेणुगीपाल और नीरज डांगी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था. इन दोनों नेताओं को जीत हासिल हुई है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Rajya Sabha

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश के आठ राज्यों के राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की 19 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग शुरू हुई. वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू शाम 4 बजे तक चली. 5 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई. जिसमें राजस्थान का चुनाव परिणाम आ गया है. राजस्थान में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी जीत गए हैं. केसी वेणुगीपाल और नीरज डांगी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था. इन दोनों नेताओं को जीत हासिल हुई है. वहीं BJP के राजेंद्र गहलोत को जीत हासिल हुई है. बता दें कि राज्यसभा की 19 सीटों में आंध्र प्रदेश और गुजरात से 4-4, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 3-3, झारखंड से 2 और मणिपुर, मिजोरम मेघालय से 1-1 सीट पर चुनाव हो रहे हैं.

Advertisment

गुजरात राज्यसभा चुनाव की कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. भूपेंद्रसिंह चुडासमा और केसरी सिंह के मत पर ऐतराज जताया गया है. दोनों के मत रद्द करने की मांग कांग्रेस द्वारा उठाई गई है. कांग्रेस का तर्क है कि चुडासमा का विधायक पद का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. जबकि केसरी सिंग ने स्वस्थ होने के बावजूद अनफिट होने का गलत प्रमाणपत्र दिया गया.

Source : News Nation Bureau

congress rajya-sabha-election rajasthan KC Venugopal
Advertisment