राजस्थान में नई सियासी हलचल, वसुंधरा को छोड़ सभी बड़े BJP नेता दिल्ली बुलाए गए

जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर दिल्ली पहुंच गए हैं. इस बैठक में वसुंधरा राजे को नहीं बुलाया गया है.

जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर दिल्ली पहुंच गए हैं. इस बैठक में वसुंधरा राजे को नहीं बुलाया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Vasundhra raje with nadda

वसुंधरा राजे सिंधिया और जेपी नड्डा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज राजस्थान बीजेपी के नेताओं को दिल्ली तलब किया है. इसे लेकर राजस्थान में सियासी चर्चा तेज हो गई है. जेपी नड्डा से मिलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर दिल्ली पहुंच गए हैं.

Advertisment

इस बैठक की सबसे बड़ी बात यह है कि राजस्थान की राजनीति से जुड़े इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को नहीं बुलाया गया है. अचानक बुलाई गई इस बैठक के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले यह बैठक तब बुलाई गई थी जब राजस्थान का सियासी संकट चरम पर था. 

चर्चा इस बात को लेकर भी की जा रही है कि जेपी नड्डा के साथ इस मीटिंग के बाद राजस्थान सरकार को गिरा बीजेपी प्रदेश की राजनीति में कोई बड़ा बदलाव कर सकती है. मगर इस बैठक में वसुंधरा राजे को नहीं बुलाने से यह संदेश साफ हो गया है कि राजस्थान बीजेपी की राजनीति में अब वसुंधरा राजे के दिन लद गए हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP JP Nadda बीजेपी rajasthan-political-crisis राजस्थान vasundhara raje scindia वसुंधरा राजे सिंधिया
      
Advertisment