/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/10/93-rajkumar.jpg)
राजस्थान सरकार के मंत्री राजकुमार रिणवा (फाइल)
राजस्थान सरकार के मंत्री राजकुमार रिणवा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने उन लोगों को टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही है जो कि सेना पर टिप्पणियां करते हैं।
रिणवा ने कहा, 'देश में ऐसा कानून होना चाहिए कि जो राजनेता सेना पर टिप्पणी करते हैं उनके टुकड़े-टुकड़े कर देना चाहिए।'
बता दें कि रिणवा रविवार को राजस्थान के सीकर जिले के कोलिड़ा गांव में शहीद केशर देव की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया था। रिणवा ने उन राजनेताओं पर निशाना साधा जो कि शहीदों पर बयानबाजी करते हैं।
#WATCH: Rajasthan Minister Rajkumar Rinwa says "there should a law to chop those politicians who make statement on Army. (July 9) pic.twitter.com/0E5NZC6b9X
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
रिणवा ने शहीदों और शहादत पर बयानबाजी करने वाले नेताओं को अभद्र शब्द कहे और उनकी बोटी-बोटी काट देने की बात कही। उनको कहा कि देश में इस तरह का संविधान होना चाहिए और जो ऐसा करे उस पर किसी तरह का केस दर्ज नहीं होना चाहिए।
और पढ़ें: दार्जिलिंग में भारी हिंसा के बीच सड़कों पर उतरी सेना, बशीरहाट में तनाव
और पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी 2 देशों के पांच दिवसीय दौरे के बाद देश लौटे
HIGHLIGHTS
- रिणवा ने उन राजनेताओं पर निशाना साध जो सेना पर टिप्पणी करते हैं
- टुकड़े करने वाले पर किसी तरह का केस दर्ज ना हों: राजकुमार रिणवा
Source : News Nation Bureau