logo-image

राजस्थान: जैसलमेर में मोर्टार धमाके में बीएसएफ के 9 जवान ज़ख्मी

राजस्थान के जैसलमेर के किशनगढ़ में फील्ड फायरिंग के दौरान हादसा हुआ है। इस घटना में टारगेट से पहले मोर्टार गिर गया। इस घटना में सेना के 6 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों का इलाज रामगढ़ के अस्पताल में चल रहा है।

Updated on: 30 May 2017, 01:40 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के जैसलमेर के किशनगढ़ में फील्ड फायरिंग के दौरान हादसा हुआ है। इस घटना में टारगेट से पहले मोर्टार गिर गया। इस घटना में सेना के 9 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों का इलाज रामगढ़ के अस्पताल में चल रहा है।

यह सभी जवान सेना की 112वीं वाहिनी के हैं। घटना आज सुबह 8.30 बजे की है, जब एक 51 मिमी मोर्टार अपने टारगेट से पहले ही फेल हो गया। इस घटना में मोर्टार ब्लास्ट से निकले एम्युनिशन के चलते 9 बीएसएफ के जवान बुरी तरह से घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

जैसलमेर में यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले मार्च में इसी तरह के हालात में चार कर्मचारी घायल हो गए थे। वहीं, इसके बाद झारखंड के हजारीबाग में अपने केंद्र में मोर्टार फायरिंग की प्रैक्टिस के दौरान ऐसी ही हालातों में अर्धसैनिक बलों के छह लोग घायल हो गए थे। 

भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर की सुरक्षा के लिए बीएसएफ की तैनाती राजस्थान में की गई है।

यह भी पढ़ें: इरफान खान ने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीरें शेयर कर की शानदार एंट्री

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें