राजस्थान में हड़ताल कर रहे एम्स के रेज़ीडेंट डॉक्टर्स पर हाईकोर्ट ने सख्त कदम उठाया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को डॉक्टर्स को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से मरीजों की मौत हो रही है। कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि किसी भी तरह की कार्यवाही करके हड़ताल को खत्म कराया जाए।
हाईकोर्ट ने कहा कि अगर सरकार और डॉक्टर्स के बीच समझौता नहीं होता है तो डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय चौधरी और महासचिव दुर्गाशंकर सैनी को गिरफ्तार किया जाए।
याचिकाकर्ता के वकील अभिनव शर्मा ने कहा, 'अपनी सहूलियत के लिए आदेश करें। इसमें किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं है। लेकिन अब राज्य सरकार हड़तालू डॉक्टर्स पर एक्शन लेने के लिए पूर्ण रुप से स्वतंत्र है।'
आपको बता दें कि राजस्थान के डॉक्टर्स 16 दिसंबर से हड़ताल पर है। यह हड़ताल असहायी तौर पर थी न कि जानबूझकर की गई थी क्योंकि राज्य सरकार ने रेस्मां कानून लागू कर 86 डॉक्टर्स को गिरफ्तार कर लिया था।
और पढ़ेंः हड़ताली डॉक्टर्स ने पीएम मोदी को लिखा खत, एक दिन हमारी ज़िंदगी जी कर दिखाएं
Source : News Nation Bureau