राजस्थान में महाराणा प्रताप और अकबर पर छिड़ा संग्राम, बीजेपी कांग्रेस आये आमने-सामने

राजस्थान की कांग्रेस सरकार अब फैसला करेगी कि महान कौन थे अकबर या महाराणा प्रताप. राजस्थान ने इस मुद्दे पर शिक्षाविभाग की कमेटी से रिपोर्ट मांगी.

राजस्थान की कांग्रेस सरकार अब फैसला करेगी कि महान कौन थे अकबर या महाराणा प्रताप. राजस्थान ने इस मुद्दे पर शिक्षाविभाग की कमेटी से रिपोर्ट मांगी.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में महाराणा प्रताप और अकबर पर छिड़ा संग्राम, बीजेपी कांग्रेस आये आमने-सामने

राजस्थान में महाराणा प्रताप और अकबर पर छिड़ा संग्राम

राजस्थान की कांग्रेस सरकार अब फैसला करेगी कि महान कौन थे अकबर या महाराणा प्रताप. राजस्थान ने इस मुद्दे पर शिक्षाविभाग की कमेटी से रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट के बाद गहलोत सरकार जनता की राय लेकर फैसला करेगी कि दोनों में महान कौन थे. इससे पहले बीजेपी सरकार ने पाठ्यक्रम में अकबर महान की जगह महाराणा प्रताप को महान बताया था. बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मांग कि कि वे साफ करे कि महाराणा प्रताप को महान मानते है या नहीं. हल्दीघाटी के युद्ध के विजेता महाराणा प्रताप थे या अकबर. दोनों में महान कौन थे अकबर या प्रताप.

Advertisment

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इस मुद्दे पर फैसले के लिए शिक्षा विभाग की एक कमेटी बनाकर रिपोर्ट मांगी. सरकार शिक्षा विभाग की कमेटी की रिपोर्ट के बाद जनता की भी राय लेगी कि दोनों में महान कौन थे, फिर पाठ्यक्रम में बदलाव करेगी कि महान महाराणा प्रताप या अकबर. बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति की. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में इस मुद्दे पर मतभेद है.

कुछ मंत्री प्रताप को महान मानते है तो कुछ अकबर को. बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की कि वे साफ करे कि वे महाराणा प्रताप को महान मानते हैं है या नहीं. महाराणा प्रताप और अकबर में से महान कौन इस लड़ाई में आरएसएस भी मैदान में आ गया है. अकबर महान और महाराणा प्रताप महान के विवाद को लेकर इंद्रेश कुमार ने बयान दिया है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस और कामरेड लोगों की साजिश है जो अकबर को महान बता रहे हैं. उनको इतिहास का ज्ञान नहीं है ऐसा मुस्लिम शासक जिसने मुस्लिम धर्म को छोड़कर दीन ए इलाही धर्म मंजूर किया था.

और पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वार, कांग्रेस ने मणिपुर को दिल्‍ली से दूर कर दिया 

पूरी दुनिया भर में उनके खिलाफ फतवे जारी किए थे. दरअसल राजस्थान के स्कूली पाठ्क्रम की पुस्तकों में पहले अकबर महान और प्रताप के नाम से एक पाठ था. पूर्ववती बीजेपी सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए अकबर के आगे से महान शब्द पाठ्यक्रम से हटा लिया. तर्क दिया हल्दीघाटी युद्ध को लेकर एक शोधपत्र का. दो साल पहले ही उदयपुर की मींरा क़ॉलेज के प्रोफेसर ने अपने शोध पत्र में दावा किया था कि ऐतिहासिक हल्दीघाटी का युद्ध प्रताप हारे नहीं जीते थे. युद्ध का विजेता अकबर नहीं महाराणा प्रताप थे. उसके बाद
पूर्ववती बीजेपी सरकार ने पाठ्यक्रम में संशोधन कर हल्दीघाटी युद्ध के परिणाम में प्रताप को विजेता बताते हुए अकबर के नाम के आगे से महानता का तमगा हटा दिया था. अब एक बार फिर इस मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस आमने सामने है.

Source : News Nation Bureau

congress rajasthan Ashok gahlot
      
Advertisment