राजस्थानः जयपुर में बस ड्राइवर ने महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

जयपुर के रामबाग सर्किल पर एक महिला के साथ दिनदहाड़े मारपीट का मामला सामने आया है. घटना नारायण सिंह सर्किल से रामबाग चौराहे के बीच में लो फ्लोर बस की है, जहां एक महिला को बस ड्राइवर ने बैल्ट से पीटा है.

जयपुर के रामबाग सर्किल पर एक महिला के साथ दिनदहाड़े मारपीट का मामला सामने आया है. घटना नारायण सिंह सर्किल से रामबाग चौराहे के बीच में लो फ्लोर बस की है, जहां एक महिला को बस ड्राइवर ने बैल्ट से पीटा है.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
राजस्थानः जयपुर में बस ड्राइवर ने महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

जयपुर में बस ड्राइवर ने महिला को पीटा (फोटो-वीडियो ग्रैब)

राजस्थान में जयपुर के रामबाग सर्किल पर एक महिला के साथ दिनदहाड़े मारपीट का मामला सामने आया है. घटना नारायण सिंह सर्किल से रामबाग चौराहे के बीच में लो फ्लोर बस की है, जहां एक महिला को बस ड्राइवर ने बैल्ट से पीटा है.

Advertisment

बस ड्राइवर ने महिला को जानवरों की तरह पीटा है. इसके बाद में महिला को बस से नीचे धक्का भी मार दिया. भरी बस में बस ड्राइवर ने महिला के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया. बस के सभी यात्री चुप्पी साधे बैठे है.

और पढ़ेंः राजस्थान में रेल हादसा! चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, 100 से ज्यादा यात्री घायल

दरअसल बस में मौजूद लोगों का कहना है की यह महिला पर्स चुराने के मकसद से बस में चढी थी. लेकिन इसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया. हालांकि अभी तक किसी भी तरह की कोई शिकायत पुलिस थाने तक नहीं पहुंची है.

Source : News Nation Bureau

Jaipur rajasthan bus driver beat women with belt jaipur video viral bus driver in jaipur
      
Advertisment