logo-image

राजस्थान: चंबल नदी पार करते समय नाव डूबी, 12 लोगों की मौत, 4 लापता

इस घटना में 25 से 30 लोग नदी में डूब गए, जिनमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोग अभी भी लापता हैं.

Updated on: 16 Sep 2020, 03:32 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के बूंदी से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक बूंदी के चंदा खुर्द इलाके में चंबल नदी पार करते समय नाव डूब गई. इस घटना में 25 से 30 लोग नदी में डूब गए, जिनमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोग अभी भी लापता हैं. बता दें कि राजस्थान में हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था, जिसकी वजह से हादसे ने भयानक रूप ले लिया. माना जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें- चीन ने सर्दियों में दी युद्ध की धमकी, रक्षा मंत्री के बयान से ड्रैगन बौखलाया

खबरों के मुताबिक नाव में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. इतना ही नहीं हादसे का शिकार हुई नाव में कई मोटरसाइकिलें भी रखी हुई थीं. राहत की बात ये है कि नाव पलटने के बाद नदी में डूबे लोगों को बचाने के लिए वहां कई स्थानीय लोग आ गए. स्थानीय ग्रामीणों के अलावा प्रशासन भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गया. लोगों की जान बचाने के लिए लगातार कई घंटों तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा. मौके पर जिले के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं और हालातों का जायजा ले रहे हैं.