Advertisment

राजस्थान: चंबल नदी पार करते समय नाव डूबी, 12 लोगों की मौत, 4 लापता

इस घटना में 25 से 30 लोग नदी में डूब गए, जिनमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोग अभी भी लापता हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
chambal river

चंबल नदी में डूबे लोग जान बचाने की कोशिश करते हुए( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राजस्थान के बूंदी से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक बूंदी के चंदा खुर्द इलाके में चंबल नदी पार करते समय नाव डूब गई. इस घटना में 25 से 30 लोग नदी में डूब गए, जिनमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोग अभी भी लापता हैं. बता दें कि राजस्थान में हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था, जिसकी वजह से हादसे ने भयानक रूप ले लिया. माना जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें- चीन ने सर्दियों में दी युद्ध की धमकी, रक्षा मंत्री के बयान से ड्रैगन बौखलाया

खबरों के मुताबिक नाव में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. इतना ही नहीं हादसे का शिकार हुई नाव में कई मोटरसाइकिलें भी रखी हुई थीं. राहत की बात ये है कि नाव पलटने के बाद नदी में डूबे लोगों को बचाने के लिए वहां कई स्थानीय लोग आ गए. स्थानीय ग्रामीणों के अलावा प्रशासन भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गया. लोगों की जान बचाने के लिए लगातार कई घंटों तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा. मौके पर जिले के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं और हालातों का जायजा ले रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Bundi Rajasthan Boat Sunk Bundi News Chanda Khurd rajasthan rajasthan news in hindi Bundi Chambal river Rajasthan News
Advertisment
Advertisment
Advertisment