/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/19/25-9.jpg)
मुंडावाड़ से बीजेपी विधायक धर्मपाल चौधरी (फाइल फोटो)
राजस्थान में अलवर के मुंडावाड़ से बीजेपी विधायक धर्मपाल चौधरी का गुरुवार को निधन हो गया। धर्मपाल का निधन आज सुबह करीब 3 बजे हुआ।
खबर के मुताबिक, विधायक धर्मपाल चौधरी को सीने में दर्द होने की वजह से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उन्होने सुबह करीब तीन बजे अंतिम सांस ली।
उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे उनके गांव जाट बहरोड में होगा। चौधरी काफी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थे। चौधरी के देहांत से जाट समाज व बीजेपी में शोक की लहर है।
आपको बता दें कि चौधरी साल 2003, 2008 और 2014 में बीजेपी से विधायक पद के लिए चुने गए थे। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में उन्हें संसदीय सचिव बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था।
और पढ़ेंः जस्टिस लोया डेथ केस में SIT जांच होगी या नहीं, आज SC सुनाएगा फैसला
Source : News Nation Bureau