राजस्थान के बीकानेर से एक हैरान वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं स्थानीय विधायक के पास पानी की समस्या को लेकर पहुंची थीं जिन्हें बीजेपी विधायक ने गालियां दीं।
वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने सफाई भी पेश की है।
जानकारी के अनुसार बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के बीजेपी विधायक किशनाराम नाई के पास कुछ महिलाएं इलाके में पानी नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंची थीं।
और पढ़ें: राजनाथ बोले- भारत ग्लोबल पावर, इसलिए सुलझ गया डोकलाम विवाद
इस दौरान विधायक ने न आव देखा न ताव और महिलाओं पर बरस पड़े। उन्होंने जमकर महिलाओं को गालियां दीं।
विधायक की यह करतूत कैमरे में कैद हो गई। विधायक की गालियों वाली वीडियो पूरे इलाके में वायरल हो गई। वीडियो के सामने आने के बाद विधायक ने कहा कि महिलाएं उनके यहां आई थीं लेकिन उन्होंने गालियां नहीं दीं।
और पढ़ें: शिवसेना की बीजेपी को चुनौती, इस्तीफा दो और मध्यावधि चुनाव करा के दिखाओ
उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्या को सुनते हुए उन्होंने इलाके में पानी की व्यवस्था कराने का आश्वासन भी दिया था। इसके बाद भी किसी ने उनकी गलत वीडियो बना ली।
Source : News Nation Bureau