/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/23/shekhawat-48.jpg)
राजस्थान ऑडियो क्लिप मामला: केंद्रीय मंत्री शेखावत को एसीबी का नोटिस( Photo Credit : फाइल फोटो)
राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में मची हलचल के बीच सामने आए ऑडियो क्लिप मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने नोटिस जारी किया है. इसके अलावा एसओजी (SOG) ने भी केंद्रीय मंत्री को नोटिस भेजा है. गजेंद्र सिंह शेखावत को एजेंसियों द्वारा जांच और आवाज के नमूने के लिए बुलाया गया है. बता दें कि कांग्रेस ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर राजस्थान में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics Live: सचिन पायलट की याचिका पर सुनवाई शुरू
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट के खेमे के विधायक भंवरलाल शर्मा और जयपुर निवासी और भाजपा नेता संजय जैन के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त संबंधी बातचीत वाले तीन ऑडियो क्लिप जारी किए थे. कांग्रेस ने ऑडियो टेप को लेकर आरोप लगाया है कि इसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक भंवरलाल शर्मा और संजय जैन की आवाज है जो कथित रूप से सरकार गिराने की साजिश करते लग रहे हैं.
कांग्रेस ने इस ऑडियो टेप के बाद इन नेताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया है. राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भी एक प्राथमिकी दर्ज की. एसीबी ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी से मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की. हालांकि शेखावत कह चुके हैं कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. जबकि कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और बीजेपी ने इस ऑडियो को फर्जी बताया है.
यह भी पढ़ें: 11 लाख के पास पहुंचा कोरोना संक्रमितोंं का आंकड़ा, एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार मामले
ऑडियो टेप प्रकरण में संजय जैन को पहले ही गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वह फिलहाल चार जिन की पुलिस हिरासत में हैं. राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने जैन को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया था. एसओजी ने जैन की आवाज के नमूने लेने की अनुमति की अर्जी लगाई है, जिस पर आज सुनवाई होगी. उधर, दो ऑडियो क्लिप मामले की जांच करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान के पुलिस अधिकारियों के एक विशेष दल का गठन किया गया है. अतिरिक्त महानिदेशक (एटीएस एवं एसओजी) अशोक राठौर ने एसपी सीआईडी (अपराध शाखा) विकास शर्मा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल का गठन किया है.