राजस्थान एटीएस ने सीकर जिले से आईएसआईएस के एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्त में लिया है। राजस्थान के आतंक रोधी दस्ते(एटीएस) ने बुधवार को सीकर के फतेहपुर से जमील अहमद को गिरफ्तार किया। उस पर दुबई से आतंकी संगठन के लिए फंड इकट्ठा करने और ट्रांसफर करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें- जानिए किस तरह आतंकी संगठन ISIS बनाता है बच्चों को आत्मघाती हमलावर
जमील अहमद यूएई में 2003 से रहता था। वहां एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। जमील 15 दिन पहले ही भारत वापस आया था और सुरक्षा एजेंसियों की खबर के अनुसार राजस्थान पुलिस पिछले कई दिनों से उस पर नजर रखे हुई थी।
जमील पर आरोप है कि वह आतंकी संगठन के लिए फंड इकट्ठा करने और ट्रांसफर करने का काम करता है। जमील वर्ष 2014 में सोशल मीडिया के जरिए आईएस के संपर्क में आया था। इसके बाद वह मनी एक्सचेंज कंपनियों के जरिये हर तीन माह में एक बार उन तक रकम पहुंचाता था। वह पिछले दो साल में इन संगठनों को 15 लाख रुपये से ज्यादा की राशि उपलब्ध करा चुका है।
यह भी पढ़ें- ISIS की हिट लिस्ट में हिन्दुस्तान के 292 वीआईपी
एटीएस की जांच में सामने आया है कि जमील सीरिया, इराक, बांग्लादेश सहित कई इस्लामिक देशों के लोगों से इंटरनेट के जरिये जुड़ा हुआ है। वह चैटिंग करता था और आईएसआईएस की गतिविधियों पर बातचीत प्रसारित-प्रचारित करता था। एटीएस ने जमील के लैपटाप और अन्य दस्तावेज की जांच शरू कर दी है।
Source : News Nation Bureau