New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/06/89-MiG-35.jpg)
सेना का हेलिकॉप्टर MI-35 क्रैश
राजस्थान के जोधपुर में वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर MI-35 क्रैश कर गया है। हेलिकॉप्टर क्रैश में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दुर्घटना बालेसर इलाके में घटी है।
Advertisment
घटना इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान घटी। हेलिकॉप्टर में तीन जवान सवार थे। तीनों जवान घटना के पहले ही पैराशूट से लेकर कूद गए। हेलिकॉप्टर का मलवा चारो तरफ विखर गया है।
क्रैश के बाद मलवे में आग लग गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस बल पहुंच गई है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Rajasthan: Army's MI-35 helicopter crashes in Jodhpur's Balesar.More details awaited
— ANI (@ANI_news) July 6, 2017
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau