Advertisment

राजस्थानः 83 वर्षीय बुजुर्ग ने रचाया विवाह, बेटी-दामाद हुए शामिल

राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा उपखंड में कुड़गांव क्षेत्र में हुई एक शादी को लेकर चर्चाएं जोरों पर है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
राजस्थानः 83 वर्षीय बुजुर्ग ने रचाया विवाह, बेटी-दामाद हुए शामिल

सुखराम बैरवा (83) ने की शादी (फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा उपखंड में कुड़गांव क्षेत्र में हुई एक शादी को लेकर चर्चाएं जोरों पर है। कुड़गांव में एक 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने से 50 साल कम उम्र की महिला से शादी की है। मजे की बात यह है कि इस शादी में इस व्यक्ति की पहली पत्नी सहित अन्य परिजन भी शामिल हुए।

खबर के मुताबिक, सपोटरा उपखंड कुड़गांव क्षेत्र के सैमरदा गांव निवासी सुखराम बैरवा (83) की राहिल गांव में बारात गई जहां पंच-पटेलों की मौजूदगी में 30 वर्षीय रमेश जी से उसके फेरे हुआ। सुखराम के 30 वर्षीय पुत्र की 2 वर्ष पहले मौत हो गई थी इसी के चलते उसने दूसरी शादी रचाई है।

सुखराम और उसकी पत्नी का कहना है कि उनकी संपत्ति का कोई बारिश हो इसको लेकर विवाह रचाया है। सुखराम की शादी में उसके पुत्री दामद सहित अन्य परिजन शादी समारामेह में शामिल हुयें है।

सुखराम ने अपनी पहली पत्नी के जीवित रहते हुए पुत्र की चाह और वंश वृद्धि की चाहत में दूसरी शादी रचाई है। हिंदू रिवाजों के अनुसार शादी की सभी रस्में पूरी की गई हैं।

और पढ़ेंः कर्नाटक में पीएम मोदी ने पूछा- कैसी सरकार चाहिए कमीशन या मिशन वाली?

Source : News Nation Bureau

News in Hindi rajasthan 83 years old man Marriage viral second marriage 83 years old man Marriage Karauli Rajasthan News
Advertisment
Advertisment
Advertisment