राजस्थान: स्कॉर्पियो और 2 बाइक में भिड़ंत, पांच की मौत, 4 जख्मी

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी.

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राजस्थान: स्कॉर्पियो और 2 बाइक में भिड़ंत, पांच की मौत, 4 जख्मी

सड़क हादसे में 5 की मौत (प्रतिकात्मक फोटो)

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जबकि तेज गति वाली एक स्कार्पियो ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. सूरतगढ के सर्किल अधिकारी विद्याप्रकाश जाट ने बताया कि मानकसर ओवरब्रिज के नजदीक एक स्कॉर्पियो ने दो मोटरसाइकिलों में टक्कर मार दी है. एक मोटरसाइकिल, स्कॉर्पियो के नीचे फंस गयी जिससे उसमें आग लग गई.

Advertisment

उन्होंने बताया कि बाइक में आग लगने से उस पर सवार बजरंग (25 साल) जिंदा जल गया. हादस में चार अन्य लोगों की मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: इफ्तार को लेकर गिरिराज ने की थी नीतीश की आलोचना, तो अमित शाह ने लगाई क्लास

उन्होंने बताया कि आग के बाद स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा भी जल गया. एक मोटरसाइकिल सवार ओवरब्रिज से साइड में सड़क पर गिर गया. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लक्ष्मण राम, जगदीश,हजारी, नक्षत्र सिंह और बजरंग के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

rajasthan Road Accident five killed in road accident Suratgarh
      
Advertisment