/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/01/sanjay-raut-and-rahul-gandhi-65.jpeg)
Sanjay Raut and Rahul Gandhi ( Photo Credit : File)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में सामने आए और कहा कि “राजा” का संदेश स्पष्ट है कि उनके खिलाफ बोलने वाले को नुकसान होगा. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार देर रात संजय राउत को मुंबई की एक 'चॉल' के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार किया. राहुल गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, "राजा' का संदेश स्पष्ट है - जो मेरे खिलाफ बोलेगा वह तकलीफें झेलेगा. विरोधियों का मनोबल तोड़ने और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके सच का मुंह बंद करने की पुरजोर कोशिश जारी है. "लेकिन तानाशाह सुन लें, लेकिन सुन ले, अंत में सत्य जीतेगा और अहंकार हारेगा. विपक्ष मोदी सरकार पर अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए ईडी और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाता रहा है.
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा पी. चिदंबरम और उनके बेटे और सांसद कार्ति चिदंबरम , नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, एक टीएमसी सांसद और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन सहित शीर्ष विपक्षी राजनेता उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले ईडी पूछताछ कर चुकी है. 60 वर्षीय राउत को पूछताछ के लिए दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट में ईडी के आंचलिक कार्यालय में लाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने दावा किया कि उन्हें धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत सोमवार सुबह 12:05 बजे हिरासत में लिया गया क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्षी नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर संसद के अंदर और बाहर विरोध किया, जिसके कारण बार-बार स्थगित करना पड़ा.