श्रीदेवी की मौत पर राज ठाकरे का सवाल, पूछा- शव को तिरंगे में क्यों लपेटा?

गुड़ी पड़वा के मौके पर मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रैली में राज ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया।

गुड़ी पड़वा के मौके पर मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रैली में राज ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
श्रीदेवी की मौत पर राज ठाकरे का सवाल, पूछा- शव को तिरंगे में क्यों लपेटा?

मनसे प्रमुख राज ठाकरे

गुड़ी पड़वा के मौके पर मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रैली में राज ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।

Advertisment

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,' नीरव मोदी के मामले को दबाने के लिए मीडिया ने श्रीदेवी की मौत की ख़बर को नेशनल न्यूज की तरह खूब चलाया।'

राज ठाकरे ने कहा,' जाहिर तौर पर वो बड़ी अभिनेत्री होंगी, पर मुझे समझ मे नही आ रहा उसने ऐसा क्रांतिकारी क्या किया था कि उसका पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेट कर भेजा गया।'

यह भी पढ़ें: मुंबई में गरजे राज ठाकरे, कहा - 2019 में चाहिए मोदी मुक्त भारत

राज ठाकरे ने मीडिया को सरकार के इशारे पर चलने वाला बताते हुए कहा कि श्रीदेवी ने शराब पी हुई थी और टब में डूबने से उसकी मौत हुई थी।

राज ठाकरे ने कहा, 'अगर श्रीदेवी की मौत की ख़बर को इतना चलाया तो फिर जस्टिस लोया की मृत्यु पर चुप्पी क्यों साध ली गई। वो मौत भी तो संदेहास्पद थी।'

गौरतलब है कि 24 फरवरी को दुबई के होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी।

इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जो आपका विरोध करते हैं, उनको खत्म कर दिया जाए, यह केंद्र सरकार कर रही है।

मनसे प्रमुख ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए सभी विपक्षी दलों को साथ आने की बात की और मोदी मुक्त भारत का नारा दिया।

और पढ़ें: 2019 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, राहुल ने बताया - कैसे बदलेगी पार्टी

Source : News Nation Bureau

Raj Thackeray Shree devi death paid mEdia maharashtra navnirman rally
      
Advertisment