logo-image

राज ठाकरे MNS का झंडा बदलकर लगाएंगे 'मास्टर स्ट्रोक', हैरान रह जाएगी शिवसेना

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)अपना झंडा बदलने जा रही है. शिवसेना का हिंदुत्व सॉफ्ट होता देख अब राज ठाकरे कट्टर हिंदुत्व पर चलने का फैसला करने वाले हैं.

Updated on: 05 Jan 2020, 09:39 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)अपना झंडा बदलने जा रही है. शिवसेना का हिंदुत्व सॉफ्ट होता देख अब राज ठाकरे कट्टर हिंदुत्व पर चलने का फैसला करने वाले हैं. इसलिए वो सबसे पहले अपना झंडा बदलने जा रहे हैं.

मनसे (MNS) का झंडा पूरा झंडा भगवा रंग का होगा जिसके बीच राज मुद्रा होगी. यह झंडा कट्टर हिंदुत्व की पहचान होगी. हालांकि अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे इस पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

अभी जो एमएनएस का झंडा है वो ब्लू, केसरिया और हरे रंग की है. लेकिन जो नया झंडा बनेगा वो पूरी तरह भगवा होगा और इसके बीच में राज मुद्रा होगी.

बता दें कि शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राज ठाकरे बीजेपी के साथ हाथ मिल सकते हैं. इसकी तस्वीर पालघर में देखने को मिली है जहां एक बैनर पर राज ठाकरे, पीएम मोदी दिखाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:JNU अध्यक्ष आइसी घोष पर हमला, लेफ्ट और ABVP एक-दूसरे पर लगा रहे हैं हमले का आरोप

पालघर में 7 जनवरी को जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर बीजेपी और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) दोनों में गठबंधन होने की चर्चा हो रही है.