मुंबई में गरजे राज ठाकरे, कहा - 2019 में चाहिए मोदी मुक्त भारत

गुड़ी पड़वा के मौके पर मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रैली में राज ठाकरे पीए मोदी पर जमकर बरसे।

गुड़ी पड़वा के मौके पर मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रैली में राज ठाकरे पीए मोदी पर जमकर बरसे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मुंबई में गरजे राज ठाकरे, कहा - 2019 में चाहिए मोदी मुक्त भारत

राज ठाकरे (फाइल फोटो)

गुड़ी पड़वा के मौके पर मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रैली में राज ठाकरे पीए मोदी पर जमकर बरसे।

Advertisment

पहले नरेंद्र मोदी के समर्थक रहे राज ठाकरे ने हु्ंकार भरते हुए कहा , 'साल 2019 में हमें तीसरी आजादी यानी की मोदी मुक्त भारत चाहिए।

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'प्रधानमंत्री पूरी दुनिया भर के देशों में घूमते हैं लेकिन आजतक भारत को एक पैसा नहीं मिला।'

नरेंद्र मोदी के पकौड़ा वाले बयान को लेकर राज ठाकरे ने कहा पकौड़ा बेचना भी अगर रोजगार है तो अपने विदेश दौरे के दौरान वो क्या करते थे क्या वे विदेशों में मक्खन लगा पकौड़ा खा रहे थे।

और पढ़ें: 2019 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, राहुल ने बताया - कैसे बदलेगी पार्टी

मुंबई और अहमदाबाद के बीच पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन पर निशाना साधते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पीएम नेहरू पर दबाव बनाया था कि मुंबई महाराष्ट्र को न दें इसलिए यह गुजरातियों के लिए पुराना घाव है। यही वजह है कि बुलेट ट्रेन चलाई जा रही है ताकि मुंबई पर कब्जा जमाया जा सके।

और पढ़ें: बीजेपी एक संगठन की आवाज लेकिन कांग्रेस देश की: राहुल गांधी

Source : News Nation Bureau

Raj Thackeray maharashtra navnirman rally
      
Advertisment