New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/21/65-RajBabbar.jpg)
राज बब्बर (फोटो- IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
राज बब्बर (फोटो- IANS)
राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में कांग्रेस के बदतर प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए किसी ब्राह्मण नेता पर दांव लगा सकती है।
हालांकि अभी तक उनके इस्तीफे को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हाल के लोकसभा चुनावों के मुकाबले गोरखपुर और फूलपुर सीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे बुरा रहा है।
योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के राज्य का मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद दोनों सीटों पर उप-चुनाव हुए थे।
दोनों सीटें समाजवादी पार्टी जीतने में सफल रही है। इन दोनों सीटों पर सपा उम्मीदवारों को बहुजन समाज पार्टी का साथ मिला। वहीं कांग्रेस ने इन सीटों पर चुनाव लड़ा और बुरी तरह हारी।
इस बीच राजबब्बर के इस्तीफे की खबर के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कई नाम चर्चा में चल रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, पूर्व सांसद राजेश मिश्र और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का नाम चर्चा में है।
इससे पहले सोमवार को गोवा के कांग्रेस प्रेसिडेंट शांताराम नायक ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है।
(IANS से इनपुट के साथ)
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau