Video: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी हाईकमान को सौंपा इस्तीफ़ा, कहा-विधानसभा चुनाव का प्रदर्शन रहा ख़राब

यूपी चुनाव से पहले ही राज बब्बर को यूपी कांग्रेस की ज़िम्मेदारी दी गई थी।

यूपी चुनाव से पहले ही राज बब्बर को यूपी कांग्रेस की ज़िम्मेदारी दी गई थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
Video: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी हाईकमान को सौंपा इस्तीफ़ा, कहा-विधानसभा चुनाव का प्रदर्शन रहा ख़राब

ANI

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफ़ा सौपा है। माना जा रहा है कि राज बब्बर ने यूपी चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन की हार की वजह से ये इस्तीफ़ा दिया है। हालांकि पार्टी ने अब तक इस्तीफा मंज़ूर नहीं किया है।

Advertisment

गौरतलब है कि यूपी चुनाव से पहले ही राज बब्बर को यूपी कांग्रेस की ज़िम्मेदारी दी गई थी। लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल 7 सीटें ही मिली, जबकि गठबंध महज़ 54 सीटों पर सिमट कर रह गई। 

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, ' मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं। मुझसे पार्टी ने यूपी चुनाव में जिस तरह की उम्मीद करते हुए ज़िम्मेदारी दी थी मैं उस स्तर पर काम नहीं कर पाया और मैं ये स्वीकार करता हूं।'

बता दें कि मंगलवार को ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए कहा, 'हम विपक्ष में है। ऐसे में उतार-चढ़ाव आते हैं और हमें उत्तर प्रदेश में थोड़े कमज़ोर हुए जिसे हम स्वीकार करते हैं।' 

राहुल गांधी ने कहा कि, 'हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने मणिपुर और गोवा में जो काम किया है हम उस विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।'

raj babbar UP Congress President
      
Advertisment